आतंकी का एक्सपोर्ट और खबरों में आतंक
आलोक पुराणिक
पाकिस्तान मूल का कनाडाई आतंकी तहव्वुर राणा भारत आ गया है। आतंकी पाकिस्तान मूल का हो, यह बात तो एकदम समझ में आती है। आतंक पाकिस्तान का मूल काम है। पर कनाडा का मूल काम आतंक नहीं है। वहां जाकर भी आतंकबाजी करता रहे कोई पाकिस्तानी, तो समझना चाहिए कि पाकिस्तानी मूल कितना सालिड है। आतंक का कच्चा माल पाकिस्तान से निकलता है, कनाडा में उसका प्रसंस्करण होता है और फिर पूरी दुनिया में एक्सपोर्ट होता है। मुंबई में एक्सपोर्ट हुआ पाकिस्तानी आतंक। अब अमेरिका से पाकिस्तानी आतंकी एक्सपोर्ट हुआ भारत में। पहले आतंक आता है फिर आतंकी आता है।
आतंकी के आते ही टीवी चैनल सक्रिय हो जाते हैं और फिर हमें खबर मिलती है कि रात कैसी कटी आतंकी की। आतंकी जब वारदात करता है, तो खबर बनती है। आतंकी की जब धरपकड़ होती है और फिर खबर बनती है। फिर आतंकी की रात कैसे कटती है, यह तो लंबी खबर बन जाती है। वैसे जब आतंकी खबर न हो, तो भी जैसी खबरें आती हैं, उनसे अलग तरह का आतंक पैदा हो जाता है कि आज रात में उत्तर कोरिया का तानाशाह किम जोंग एटम बम चला देगा। खबरों का आतंक अलग चल रहा है।
तहव्वुर राणा डाक्टर था, डाक्टर का आतंक वैसे अलग होता है। ऐसे कई डाक्टरों को जानता हूं, जो मरीजों से इतनी मोटी फीस वसूलते हैं कि मरीज वैसे ही मौत की तरफ चला जाता है। पर तहव्वुर राणा जैसे डाक्टर तो बम बंदूक से लोगों को मारने का इंतजाम करते थे। डाक्टरी पढ़कर भी तहव्वुर राणा बम बंदूक से मारने की प्रतिबद्धता लिये बैठा था। मारेंगे तो बम बंदूक से ही मारेंगे। पाकिस्तान में डाक्टर हो, इंजीनियर हो, आर्मी अफसर हो, आखिर में आतंकी निकल सकता है, तहव्वुर राणा की कसम।
पाकिस्तानी हुक्कामों को इस बात पर परेशानी हो सकती है कि दुनिया भर में कोई आतंकी हो और उसका रिश्ता पाकिस्तान से ना निकले। जिस काम में पाकिस्तान का नाम हो, उसमें किसी देश का बाशिंदा नाम कमा जाये, तो पाकिस्तान को दिक्कत होनी चाहिए। दिक्कत होती है। बल्कि यह तक हो सकता है कि पाकिस्तान सरकार यह स्पष्टीकरण जारी कर दे, तहव्वुर राणा को खालिस पाकिस्तानी माना जाये।
आतंक पाकिस्तान के लिए धंधा है, अपना धंधा कोई नहीं छोड़ता है। भारत सरकार ने कहा कि या तो आतंक ही कर लो या फिर बातें कर लो। पाकिस्तान ने कहा कि आतंक हमारा धंधा है, बातें भी हमारा धंधा है। पर आतंक हमारा ज्यादा बड़ा धंधा है, सो यह न छोड़ेंगे।
अब पाकिस्तान का आतंकी वाया कनाडा भारत में आ लिया है, कुछ दिन उसकी खबरों का आतंक झेलेंगे।