टोक्यो/मनामा/मॉस्को, 24 मई (एजेंसी)टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी ने जापान में शनिवार को आतंकवाद की तुलना एक खतरनाक पागल कुत्ते से करते हुए पाकिस्तान पर उसे प्रोत्साहन देने का आरोप लगाया और दुनिया से इससे निपटने के लिए एकजुट होने का आह्नान किया। सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ भारत के दृढ़ रुख को उजागर करने और पाकिस्तान को बेनकाब करने के लिए जापान गए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल बनर्जी ने कहा, ‘हम यहां सच्चाई बताने आए हैं- भारत झुकना नहीं जानता।' उन्होंने कहा, ‘अगर आतंकवाद को एक खतरनाक पागल कुत्ता माना जाए, तो पाकिस्तान उसका दुष्ट हैंडलर है।' उधर, सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ अपने दृढ़ रुख को उजागर करने के लिए भारत के कूटनीतिक वैश्विक संपर्क के तहत सर्वदलीय भारतीय प्रतिनिधिमंडल शनिवार को बहरीन पहुंचा। जबकि मॉस्को में द्रमुक सांसद कनिमोई के नेतृत्व में एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने रूसी राजधानी की अपनी यात्रा संपन्न की।