For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

आईपीएल : आरसीबी को 20 और पंजाब को मिले 12.5 करोड़

05:00 AM Jun 05, 2025 IST
आईपीएल   आरसीबी को 20 और पंजाब को मिले 12 5 करोड़
आईपीएल ट्रॉफी
Advertisement

अहमदाबाद, 4 जून (एजेंसी)
आईपीएल चैम्पियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (आरसीबी) को ट्रॉफी के साथ ईनाम के तौर पर 20 करोड़ रुपये मिले, जबकि उपविजेता पंजाब किंग्स की झोली में 12 करोड़ 50 लाख रुपये आये। आरसीबी ने पंजाब किंग्स को छह रन से हराकर पहली बार आईपीएल खिताब जीता। तीसरे स्थान पर रही मुंबई इंडियंस को सात करोड़ रुपये और चौथे स्थान पर रही गुजरात टाइटंस को साढे छह करोड़ रुपये मिले। आईपीएल के पहले सत्र 2008 में विजेता टीम को चार करोड़ 80 लाख और उपविजेता को दो करोड़ 40 लाख रुपये मिले थे। दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ को अरुण जेटली स्टेडियम के लिये सर्वश्रेष्ठ पिच और मैदान का पुरस्कार मिला।
इनके अलावा आरेंज कैप विजेता (साइ सुदर्शन) को 10 लाख, परपल कैप विजेता (प्रसिद्ध कृष्णा) को 10 लाख, सबसे बेशकीमती खिलाड़ी (सूर्यकुमार यादव) को 15 लाख, सुपर स्ट्राइकर (वैभव सूर्यवंशी) को 10 लाख, सर्वश्रेष्ठ कैच (कामिंडु मेंडिस) को 10 लाख, सर्वाधिक डॉट गेंद (मोहम्मद सिराज) को 10 लाख, सुपर सिक्सेस (निकोलस पूरन) को 10 लाख, सबसे ज्यादा चौके (साइ सुदर्शन) को 10 लाख, फेयरप्ले पुरस्कार (चेन्नई सुपर किंग्स) को 10 लाख रुपये पिच और मैदान (डीडीसीए) को 50 लाख रुपये मिले। साइ सुदर्शन को और भी कई पुरस्कार मिले।

Advertisement

Advertisement
Advertisement