असंध, 6 जुलाई (निस)गांव दुपेड़ी के पास शनिवार रात तीन कारों के टकराने से दो युवकों की मौत हो गई, जबकि नौ अन्य घायल हो गए। दोनों मृतक नरवाना के पास स्थित खरल गांव के थे। दोनों अपने मामा की शादी में अाए थे। पुलिस हादसे की जांच कर रही है। हादसे के बाद से शादी की खुशियां मातम में बदल गईं।बस्सी गांव के पूर्व सरपंच तेजी ने बताया कि दुपेड़ी निवासी सुल्तान के बेटे सुखदेव उर्फ काला की शादी का 5 जुलाई की रात असंध में कार्यक्रम था। शादी में काला का नरवाना के खरल निवासी भांजा कुशल और अंकित आया हुआ था। कुशल और अंकित दोनों कार में लोगों को असंध से गांव दुपेड़ी लाने का काम कर रहे थे। जब वह गांव में रिश्तेदारों को छोड़कर दोबारा पैलेस में जा रहे थे। जब उनकी गाड़ी अड्डे के पास असंध सालवन रोड पर होटल के नजदीक पहुंची तो सामने से आ रही वर्ना गाड़ी से टक्कर हो गई। गाड़ी पलट कर पीछे आ रही रिट्ज गाड़ी पर जा गिरी। इससे रिट्ज गाड़ी में सवार गांव दुपेड़ी निवासी संदीप उर्फ कपिल, उसकी पत्नी यशवंती, माता भूली देवी, बेटा लविश, भाभी सीमा, भतीजा जतिन गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में पिल्लूखेड़ा जींद निवासी सचिन व अन्य भी घायल हुए हैं। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। सभी को अस्पताल ले जाया गया। नागरिक अस्पताल असंध में डॉक्टरों ने कुशल और अंकित को मृत घोषित कर दिया। संदीप, यशवंती, और भूली देवी को करनाल रेफर कर दिया गया। अन्य का इलाज असंध के निजी अस्पताल में चल रहा है। असंध थाना प्रभारी नसीब सिंह ने बताया कि हादसे की सूचना के बाद सालवन चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। सभी घायलों को असंध के नागरिक अस्पताल में ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने कुशल और अंकित को मृत घोषित कर दिया। दोनों के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिए।