अवैध हथियारों सहित दो गिरफ्तार
रोहतक, 9 जून (निस)
अपराध जांच शाखा दो की टीम ने अलग-अलग स्थानों से संदिग्ध परिस्थितियों में घूमते हुए दो युवकों को काबू कर उनके कब्जे से अवैध हथियार बरामद किए हैं। पुलिस ने दोनो आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
सीआईए-2 प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि टीम को सूचना मिली थी कि आईएमटी नौनंद मोड़ के पास एक युवक अवैध हथियार लेकर घूम रहा है। उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शक के आधार पर एक युवक को काबू किया। पूछताछ करने पर युवक की पहचान सचिन उर्फ़ विक्टोरी निवासी गांव अटायल के रूप में हुई। प्रभारी के अनुसार तलाशी लेने पर उस युवक के पास से एक देसी पिस्तौल व दो कारतूस बरामद हुए। वहीं सीआईए की टीन ने बस स्टैंड सांपला के पास से अश्विनी उर्फ़ लटेशरी निवासी सुंदरपुर को एक देसी पिस्तौल सहित काबू किया। पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है।