For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

अवैध प्रवेश : जीएमडीए ने 4 आरएमसी प्लांटों को किया नोटिस जारी

05:26 AM Mar 11, 2025 IST
अवैध प्रवेश   जीएमडीए ने 4 आरएमसी प्लांटों को किया नोटिस जारी
Advertisement

गुरुग्राम, 10 मार्च (हप्र)
गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) अधिकारियों ने विभिन्न स्थानों का दौरा किया और पाया कि सेक्टर-112/114 के सेक्टर की डिवाइडिंग रोड और सेक्टर-78/79ए के सेक्टर की डिवाइडिंग रोड पर 4 आरएमसी (रेडी मिक्स कंक्रीट) प्लांट चालू हैं। यह भी पाया गया है कि जीएमडीए ने लगभग एक वर्ष पहले उक्त सड़कों का निर्माण किया था और इन आरएमसी प्लांटों ने सेक्टरों को विभाजित करने वाली सड़कों से अवैध रूप से प्रवेश (एक्सेस) कर लिया है। इसके अलावा, टिपरों के कारण सड़कें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हैं, जो धूल प्रदूषण का एक प्रमुख कारण है।
जीएमडीए के इंफ्रास्ट्रक्चर डिवीजन ने जीएमडीए के इंर्फोसमेंट विंग को सूचित किया था और डीटीपी जीएमडीए आरएस बाठ ने इन प्लांट मालिकों को 48 घंटे का समय देते हुए नोटिस जारी किया है कि वे एक्सेस परमिशन के संदर्भ में स्थिति स्पष्ट करें, यदि उन्होंने कोई अनुमति प्राप्त की है।
ये आरएमसी प्लांट जीएमयूसी-2031 एडी की विकास योजना के आवासीय/वाणिज्यिक क्षेत्रों में चल रहे हैं और यहां तक कि इनके संचालन की अनुमति की भी अलग से जांच की जा रही है। जीएमडीए ने नोटिस जारी कर दिए हैं और यदि कोई अनुमति नहीं पाई गई तो कार्रवाई करेंगे, पर्यावरण की बेहतरी के लिए ऐसी कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी।

Advertisement

Advertisement
Advertisement