भिवानी, 12 मार्च (हप्र)उपायुक्त एवं जिला टास्क फोर्स के अध्यक्ष महावीर कौशिक ने बताया कि अवैध खनन के मामले में टीम ने ट्रैक्टर को कब्जे में लिया गया है। ट्रैक्टर चालक पर दो लाख 15 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है। उन्होंने बताया कि बुधवार को हरियाणा राज्य प्रवर्तन ब्यूरो व खनन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा तोशाम के पास वाहनों की चेकिंग की जा रही थी।इस दौरान जमालपुर-हांसी रोड के पास मिट्टी से भरे हुए एक ट्रैक्टर को चेक किया गया। इस दौरान पाया गया कि ट्रैक्टर चालक के पास ई-रवाना बिल नहीं है। ई-रवाना बिल न होने पर टीम ने ट्रैक्टर को अपने कब्जे में ले लिया और उसे हरियाणा रोडवेज तोशाम बस डिपो की वर्कशॉप में रखा गया है।जांच टीम में हरियाणा राज्य प्रवर्तन ब्यूरो के सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार, हवलदार अतुल कुमार, हवलदार शिवकुमार, हवलदार संदीप कुमार तथा खनन विभाग के खनन रक्षक सुरेश कुमार व खनन रक्षक हितेश मौजूद थे।