अम्बाला छावनी में भाजपा की स्वर्णकौर बनी चेयरपर्सन
जितेंद्र अग्रवाल/सुभाष चौहान
अम्बाला, 12 मार्च
अम्बाला छावनी छावनी में भाजपा ने शानदार जीत दर्ज की, जबकि बराड़ा में निर्दलीय प्रत्याशी ने चेयरमैन पद पर जीत हासिल की। नगर परिषद अम्बाला छावनी से भाजपा की चेयरपर्सन पद की उम्मीदवार स्वर्ण कौर ने 58,891 मतों से जीत हासिल की और आजाद प्रत्याशी मनदीप कौर बब्याल को 26,923 मतों से हराया। पूर्व मंत्री अनिल विज के नेतृत्व में भाजपा ने 32 में से 25 वार्डों पर कब्जा जमाया, जबकि 7 सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशी
विजयी रहे।
बराड़ा में निर्दलीय रजत बने चेयरमैन
बराड़ा (निस) : बराड़ा नगर पालिका चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी रजत ने भाजपा के हरजिंद्र सिंह को 1,993 मतों से हराकर चेयरमैन पद पर कब्जा किया। यहां सभी उम्मीदवार निर्दलीय थे। वार्ड 1 से पवन कुमार, वार्ड 2 से अमित कुमार, वार्ड 3 से दिव्या कपूर, वार्ड 4 से प्रवेश कुमार, वार्ड 5 से अर्चना देवी, वार्ड 6 से शमशेर सिंह, वार्ड 7 से राजकली, वार्ड 8 से हरभजन सिंह, वार्ड 9 से नरिंदर कौर, वार्ड 10 से दिग्विजय सिंह, वार्ड 11 से विजय सिंह, वार्ड 12 से दीपा सैनी, वार्ड 13 से साहिल चावला, वार्ड 14 से संदीप, वार्ड 15 से विजय कुमार, वार्ड 16 से गुरजिंदर ने जीत हासिल की है।