For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

अमेरिका से 200 भारतीय निर्वासित, आज अमृतसर में उतरेगा सैन्य विमान

05:00 AM Feb 05, 2025 IST
अमेरिका से 200 भारतीय निर्वासित  आज अमृतसर में उतरेगा सैन्य विमान
कैलीफोर्निया में अमेरिकी सरकार के फैसले के खिलाफ प्रदर्शन करते लोग। - रॉयटर्स
Advertisement

ट्रिब्यून न्यूज सर्विस
नयी दिल्ली, 4 फरवरी
अवैध प्रवासियों के खिलाफ कार्रवाई तेज करते हुए अमेरिका ने 200 भारतीयाें को निर्वासित कर दिया है। सूत्रों ने ट्रिब्यून को बताया कि इन भारतीयों को ला रहा अमेरिकी सैन्य विमान बुधवार सुबह अमृतसर में उतरेगा। निर्वासित किए गये अधिकांश लोग पंजाब या पड़ोसी राज्यों से हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे कार्यकाल में यह इस तरह का पहला निर्वासन है। अमेरिका से अमृतसर भेजा गया सैन्य विमान सी17 ग्लोबमास्टर है। यह पहली बार है जब अमेरिका अवैध प्रवासियों को भारत भेजने के लिए सैन्य विमान का इस्तेमाल कर रहा है। अतीत में सभी निर्वासन वाणिज्यिक विमानों पर होते रहे हैं।
नयी दिल्ली में अमेरिकी दूतावास के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘संयुक्त राज्य अमेरिका अपनी सीमा पर सख्ती से निगरानी कर रहा है, आव्रजन कानूनों को सख्त कर रहा है और अवैध प्रवासियों को हटा रहा है। ये कार्रवाइयां स्पष्ट संदेश भेजती हैं कि अवैध प्रवास का जोखिम न लें।’
पिछले साल नवंबर में अमेरिका ने करीब 18,000 अवैध प्रवासियों की एक सूची साझा की थी, जिन्हें भारत निर्वासित करने की आवश्यकता है। विदेश मंत्री एस. जयशंकर पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि भारत अवैध प्रवास का समर्थन नहीं करता। मंगलवार को जिन लोगों को निर्वासित किया गया, उनके भारतीय नागरिक होने का सत्यापन भारत द्वारा किया गया है।
इससे पहले, अमेरिका से अन्य देशों के कई अवैध प्रवासियों को सैन्य विमानों के जरिये ग्वाटेमाला, पेरू और होंडुरास भेजा जा चुका है।

Advertisement

पंजाब पुलिस ने वांछित अपराधियों के प्रत्यर्पण के लिए कसी कमर

चंडीगढ़ (ट्रिन्यू) : अमेरिका से अवैध प्रवासियों को निकाले जाने की कार्रवाई के बीच पंजाब पुलिस ने करीब 100 वांछित अपराधियों के आपराधिक इतिहास की फाइलें तैयार कर ली हैं। इनमें से 20 अपराधियों के अमेरिका में छिपे होने का संदेह है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘इस बात की संभावना कम है कि अमेरिका से आ रहे सैन्य विमान में पंजाब या देश में अन्य जगहों पर वांछित खतरनाक अपराधी भी होंगे। लेकिन जब से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अवैध अप्रवासियों और अपराधियों पर कार्रवाई का आदेश दिया है, हम निर्वासन या प्रत्यर्पण की सुविधा के लिए अापराधिक फाइलों को अंतिम रूप देने पर काम कर रहे हैं। काउंटर-इंटेलिजेंस यूनिट, एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स और एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स द्वारा लगभग 100 अपराधियों के केस हिस्ट्री काे अंतिम रूप दिया जा चुका है।’
अधिकारी ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति की यह घोषणा कि वह अपने देश की धरती को हिंसा के लिए इस्तेमाल नहीं होने देंगे, पंजाब पुलिस के लिए उत्साहजनक है, क्योंकि हम गुरपतवंत सिंह पन्नू सहित वांछित अपराधियों के निर्वासन या प्रत्यर्पण की मांग कर रहे हैं। सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के आरोपी अनमोल बिश्नोई, पंजाब में पुलिस प्रतिष्ठानों पर हाल के ग्रेनेड हमलों में शामिल हैप्पी पासिया, ड्रग तस्कर सरवन भोला और गोपी नवांशहरिया जैसे कई वांछित अपराधियों के अमेरिका में होने का संदेह है।
अमेरिका द्वारा सेना के विशेष विमान से भेजे गये अवैध प्रवासियों की पहचान के बारे में अभी तक पंजाब पुलिस को जानकारी नहीं मिली है। इनकी पहचान और निर्वासन प्रक्रिया के संबंध में वह विदेश मंत्रालय और गृह मंत्रालय के साथ-साथ राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के संपर्क में है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement