For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

अमेरिका, यूक्रेन खनिज अधिकारों पर आर्थिक समझौते के करीब, सुरक्षा का कोई वादा नहीं

04:41 AM Feb 27, 2025 IST
अमेरिका  यूक्रेन खनिज अधिकारों पर आर्थिक समझौते के करीब  सुरक्षा का कोई वादा नहीं
Advertisement
कीव (यूक्रेन), 26 फरवरी (एजेंसी)यूक्रेन और अमेरिका दुर्लभ खनिजों के दोहन संबंधी समझौते समेत एक व्यापक आर्थिक करार की रूपरेखा पर सहमत हो गए हैं। यूक्रेन के तीन वरिष्ठ अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। मामले से परिचित अधिकारियों ने अपना नाम नहीं बताने की शर्त पर यह जानकारी दी क्योंकि वे इस विषय पर सार्वजनिक रूप से बोलने के लिए अधिकृत नहीं हैं। उनमें से एक अधिकारी ने कहा कि कीव को उम्मीद है कि समझौते पर हस्ताक्षर होने से यूक्रेन के लिए उस अमेरिकी सैन्य सहायता का निरंतर प्रवाह सुनिश्चित हो जाएगा जिसकी उसे तत्काल आवश्यकता है। यूक्रेन के एक अधिकारी ने बताया कि समझौते पर शुक्रवार को हस्ताक्षर होने की संभावना है और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलने के लिए वाशिंगटन जाने की योजना बनाई जा रही है। यूक्रेन के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि यह समझौता जेलेंस्की और ट्रंप को यूक्रेन के लिए सैन्य सहायता जारी रखने पर चर्चा करने का अवसर प्रदान करेगा तथा यही कारण है कि कीव इस समझौते को अंतिम रूप देने के लिए उत्सुक है। ट्रंप ने अमेरिका के राष्ट्रपति के आधिकारिक कार्यालय ‘ओवल ऑफिस' में पत्रकारों से कहा कि उन्होंने सुना है कि जेलेंस्की आ रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘यदि वह (आना) चाहें तो मुझे कोई आपत्ति नहीं है और वह मेरे साथ मिलकर इस पर हस्ताक्षर करना चाहेंगे।' ट्रंप ने कहा कि यह एक हजार अरब डॉलर तक का सौदा हो सकता है।
Advertisement

Advertisement

Advertisement
Advertisement