अमेरिका के साथ व्यापार समझौते को लेकर राहुल का तंज
बेंगलुरू, 5 जुलाई (एजेंसी) अमेरिका के साथ प्रस्तावित व्यापार समझौते को लेकर कांग्रेस द्वारा मोदी सरकार की आलोचना के बाद केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार को कहा कि भारत समयसीमा के तहत नहीं, बल्कि अपनी ताकत के दम पर बातचीत करता है। उन्होंने कांग्रेस पर यूपीए सरकार के दौरान ‘ऐसे समझौतों पर बातचीत और हस्ताक्षर करने’ का आरोप लगाया, जो राष्ट्रीय हित में नहीं थे। गाेयल की यह टिप्पणी लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा भारत-अमेरिका व्यापार सौदे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधने के बाद आयी। राहुल ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘ट्रंप की शुल्क संबंधी समयसीमा के सामने मोदी आसानी से झुक जाएंगे।’ गोयल ने बेंगलुरू में पत्रकारों से कहा, ‘भारत समयसीमा के तहत बातचीत नहीं करता। हम राष्ट्रीय हित को ध्यान में रखते हुए बातचीत करते हैं और दुनिया भर में हमारे सभी जुड़ावों में राष्ट्रीय हित सर्वोपरि है।’ ट्रंप ने 12 देशों के लिए टैरिफ पत्र पर किए हस्ताक्षर वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उन्होंने 12 देशों के लिए टैरिफ पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं। हालांिक उन्होंने यह नहीं बताया कि पत्र किन देशों को भेजे जा रहे हैं।