‘टैरिफ वार’ शुरू : अमेरिका के कदम पर कनाडा, चीन की जवाबी कार्रवाई
वाशिंगटन, 4 मार्च (एजेंसी)
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा कनाडा और मैक्सिको को लंबे समय से दी जा रही आयात शुल्क की धमकी अंततः मंगलवार को लागू हो गयी, जिससे वैश्विक बाजारों में उथल-पुथल मच गयी। अमेरिका में कनाडा और मैक्सिको से आयात पर अब 25 प्रतिशत कर लगेगा, जबकि कनाडा के ऊर्जा उत्पादों पर 10 प्रतिशत शुल्क लगेगा। इसके अलावा, फरवरी में ट्रंप ने चीन से आयात पर जो 10 प्रतिशत शुल्क लगाया था, उसे दोगुना करके 20 प्रतिशत कर दिया गया है।
वहीं, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि उनका देश जवाबी कार्रवाई करते हुए 21 दिनों की अवधि में 155 अरब डॉलर के अमेरिकी सामान पर 25 प्रतिशत शुल्क लगाएगा, जिसकी शुरुआत मंगलवार को 30 अरब डॉलर के सामान पर शुल्क से होगी। चीन ने भी अमेरिकी उत्पादों पर अतिरिक्त 15 प्रतिशत शुल्क लगा दिया और विश्व व्यापार संगठन में अमेरिका के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। इसके अलावा, दस अमेरिकी कंपनियों पर कार्रवाई करते हुए देश की गैर-भरोसेमंद इकाई सूची में जोड़ दिया। अमेरिकी राष्ट्रपति के कदमों ने उच्च मुद्रास्फीति और व्यापार युद्ध की आशंका को बढ़ा दिया है।