अब बिना टिकट हिसार एयरपोर्ट में ‘नो एंट्री’
कुमार मुकेश/हप्र
हिसार, 10 जून
अब बिना टिकट हिसार एयरपोर्ट में नो एंट्री रहेगी। हिसार एयरपोर्ट में हर व्यक्ति को, चाहे वह वीआईपी ही क्यों न हो, टिकट लेकर ही प्रवेश करना होगा। सोमवार को मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में सभी ने टिकट लेकर ही प्रवेश किया था।डीजीसीए की तरफ से हिसार एयरपोर्ट पर निदेशक के पद पर कार्यरत प्रशांत फुलमरे ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अब हिसार एयरपोर्ट में हर व्यक्ति को टिकट लेकर ही प्रवेश करना होगा।
7 साल में 8 बार उद्घाटन
हिसार एयरपोर्ट के उद्घाटनों की बात करें तो सबसे पहले 15 अगस्त 2018 को तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हिसार एयरपोर्ट का उद्घाटन किया था। इसके बाद सितंबर, 2019 में तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ही भारत सरकार की क्षेत्रीय कनेक्टिविटी योजना ‘उड़ान’ (उड़े देश का आम नागरिक) के तहत हिसार में एयरशटल सेवाओं का उद्घाटन किया और हिसार से चंडीगढ़ के लिए पहली फ्लाइट रवाना की और उसमें बैठकर चंडीगढ़ तक भी गए। यह उड़ान 7 महीने में ही बंद हो गई। वर्ष 2019 में ही तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हिसार एयरपोर्ट पर बनने वाले 33 केवी सब स्टेशन का शिलान्यास किया। 27 अक्टूबर 2020 को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और तत्कालीन डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने हिसार एयरपोर्ट के रनवे विस्तार कार्य का शिलान्यास किया। 11 सितंबर, 2023 को दुष्यंत चौटाला ने हिसार में हवाई अड्डे के एयर ट्रैफिक कंट्रोल रूम व टर्मिनल बिल्डिंग की आधारशिला रखी। 20 जून, 2024 को मुख्यमंत्री नायब सैनी ने एयरपोर्ट पर 10 हजार फीट के रनवे सहित कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया। 14 अप्रैल, 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिसार से अयोध्या और दिल्ली की फ्लाइट का शुभारंभ किया। नई टर्मिनल बिल्डिंग का भी शिलान्यास किया। अब 9 जून, 2025 को मुख्यमंत्री नायब सैनी ने हिसार से चंडीगढ़ विमान सेवा का शुभारंभ किया।
बताया नौटंकी
नलवा से पूर्व प्रत्याशी रहे बजरंग इंदल ने हिसार एयरपोर्ट के किस्तों में उद्घाटन को नौटंकी बताया और कहा कि यह सब केवल राजनीतिक प्रचार के लिए किया जा रहा है, जबकि हकीकत में यात्री सुविधाओं की हालत बेहद चिंताजनक है।