ज्ञान ठाकुरशिमला, 2 फरवरीहिमाचल प्रदेश में सरकारी मेडिकल कॉलेज में एक ही स्थान पर जमे रहने की डॉक्टरों की धौंस अब खत्म हो जाएगी। सुक्खु सरकार ने मेडिकल कॉलेजों का कॉमन कैडर बनाने का निर्णय लिया है। इसके अनुसार अब भविष्य में मेडिकल कॉलेज में जो भी भर्ती होगी वह कॉमन कैडर में होगी। इस प्रणाली के तहत भर्ती होने वाले डॉक्टर को राज्य के किसी भी सरकारी मेडिकल कॉलेज में ट्रांसफर किया जा सकेगा।गौरतलब है कि अभी तक प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों के डॉक्टरों का अपना अपना कैडर था। इस कारण डॉक्टरों की एक मेडिकल कॉलेज से दूसरे मेडिकल कॉलेज में ट्रांसफर नहीं होती थी। सरकार ने सभी सरकारी चिकित्सा महाविद्यालयों और सुपरस्पेशिएलिटी संस्थानों में भविष्य की सभी संकाय नियुक्तियों के लिए एक कॉमन कैडर बनाने का सैद्धांतिक निर्णय लिया है। इस पहल से सभी सरकारी चिकित्सा संस्थानों में सेवा शर्तों में सामंजस्य स्थापित करते हुए भर्ती प्रक्रियाओं, प्रशिक्षण कार्यक्रमों और करियर उन्नति के अवसरों के लिए मानक स्थापित होंगे। इस पहल से स्वास्थ्य सेवाओं में गुणवत्ता बढ़ेगी, संस्थानों का बेहतर प्रबंधन सुनिश्चित होगा और मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य देखभाल उपलब्ध होगी। मुख्यमंत्रीं सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि कॉमन कैडर से प्रदेश में चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में उच्च मानक स्थापित होंगे। राज्य के लोगों को उत्कृष्ट चिकित्सा सेवाएं सुनिश्चित करने के लिए एक मजबूत प्रणाली विकसित होगी।