अररिया, 13 मार्च (एजेंसी)बिहार के अररिया जिले में एक अपराधी को ग्रामीणों द्वारा पुलिस दल की गिरफ्त से छुड़ाने के दौरान हुई भिड़ंत में एएसआई की मौत हो गई।पुलिस अधीक्षक (एसपी) अंजनी कुमार ने बृहस्पतिवार को बताया कि एएसआई की पहचान मुंगेर जिले के निवासी राजीव रंजन (50) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम, स्वापक औषधि और मनःप्रभावी पदार्थ अधिनियम सहित अन्य आपराधिक मामलों में फरार आरोपी अनमोल यादव की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की गई थी। अपराधी को छुड़ाने के लिए ग्रामीणों ने धक्का-मुक्की की। इसमें एएसआई राजीव रंजन गिरकर बेहोश हो गये और उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि यादव को पकड़ने के लिए मुकेश कुमार साहा के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया था। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस दल पर हमला करने के मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।