For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

अपनी ही बेटी का यौन उत्पीड़न करवाने के आरोप में महिला भाजपा नेता गिरफ्तार

05:07 AM Jun 06, 2025 IST
अपनी ही बेटी का यौन उत्पीड़न करवाने के आरोप में महिला भाजपा नेता गिरफ्तार
Advertisement

हरिद्वार, 5 जून (एजेंसी)
उत्तराखंड के हरिद्वार में एक महिला भाजपा नेता को अपनी ही नाबालिग बेटी का अपने पुरुष मित्र तथा उसके दोस्तों से कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म कराने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। भाजपा ने महिला नेता को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि महिला नेता को उसके पति द्वारा दर्ज कराई गयी शिकायत पर कार्रवाई करते हुए यहां शिव मूर्ति के पास स्थित एक होटल से उसके पुरुष मित्र सुमित पटवाल के साथ बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया। पटवाल के अन्य दोस्तों की तलाश की जा रही है।

Advertisement

एसएसपी ने बताया कि पीड़िता के पिता ने रानीपुर कोतवाली में दर्ज शिकायत में बताया कि करीब साल भर से उसकी पत्नी उनसे अलग रह रही है जबकि उनकी 13 वर्षीय बेटी उनके साथ रहती है। कुछ दिनों से उन्होंने जब अपने बेटी को गुमसुम देखा तो उससे कारण पूछा। पता चला कि इस साल जनवरी में जब उसकी मां उसे घुमाने के लिए अपने पुरुष मित्र पटवाल तथा उसके दोस्त शुभम के साथ भेल स्टेडियम की तरफ लेकर गयी थी तब उसकी पत्नी की सहमति से उन लोगों ने शराब पीकर डरा धमकाकर उससे कथित दुष्कर्म किया।

उसके बाद उसकी मां ने आगरा, वृंदावन व हरिद्वार स्थित होटल में भी पीड़िता का कथित सामूहिक दुष्कर्म करवाया और धमकी दी कि यह बात किसी को बताने पर उसे तथा उसके पिता को जान से मार दिया जाएगा। यह महिला नेता एक वर्ष पहले तक हरिद्वार में भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष थी और उस पर महिला सशक्तिकरण तथा नारी उत्थान का दायित्व था।

Advertisement

भाजपा की ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ की खुली पोल : कांग्रेस

देहरादून : कांग्रेस की उत्तराखंड इकाई ने बृहस्पतिवार को कहा कि हरिद्वार में भारतीय जनता पार्टी की एक महिला नेता पर अपनी ही बेटी का यौन उत्पीड़न करवाने के आरोपों से पार्टी का ‘चाल, चरित्र और चेहरा’ उजागर होने के साथ उसके ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ के नारे की भी पोल खुल गयी है।

उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि यह राज्य के इतिहास में अब तक का यौन उत्पीड़न का सबसे शर्मनाक मामला है। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार भाजपा नेता के किन-किन नेताओं के साथ किस तरह के संबंध रहे हैं, इसकी भी उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए।

Advertisement
Advertisement