कृषि मंत्री राणा को कल ज्ञापन देगी भाकियूरादौर, 4 जुलाई (निस)भारतीय किसान यूनियन के जिला प्रधान सुभाष गुर्जर ने बताया कि गेहूं व धान की फसल के तोल में हुई गड़बड़ी के मामले को लेकर पूरे प्रदेश की अनाजमंडियों में डिजिटल कांटों की मांग को लेकर 6 जुलाई को भाकियू कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा को ज्ञापन सौंपा जाएगा। भाकियू टिकैत के प्रदेश अध्यक्ष रतनमान के नेतृत्व मे भारतीय किसान यूनियन के मंडल स्तरीय किसान रादौर अनाजमंडी में इकट्ठे होंगे। इसके बाद भाकियू के प्रदेश अध्यक्ष रतन मान के नेतृत्व में कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा के निवास पर पहुंचकर मांगों को लेकर ज्ञापन सौपेंगे।उन्होंने बताया कि गेहूं सीजन में रादौर सहित प्रदेश की अनेक अनाजमंडियों में गेहूं तोल में भारी अनियमितताएं पकड़ी गई थी। इसी बात को ध्यान में रखते हुए भाकियू टिकैत पूरे प्रदेश की अनाजमंडियों में डिजिटल कांटों की मांग कर रही है। इस अवसर पर दीप राणा, महेन्द्र कांबोज, यादविन्द्र कांबोज जयपुर, अशोक डांगी, मदन लाल भी उपस्थित थे।