अटल बिहारी वाजपेयी के साथ रहे तिलक राज के पुत्र संजीव बग्गा को मिला सम्मान
यमुनानगर, 10 मार्च (हप्र)
अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी को पूरे देश में सुशासन दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। इसके तहत केंद्र द्वारा घोषित भाजपा शासित सभी राज्य सरकारों से कहा गया है कि वाजपेयी अपने जीवन काल में जिस कार्यकर्ता या व्यक्ति के कभी भी निवास पर गए हो उनका रिकॉर्ड इकट्ठा करके परिवार के मुखिया या उनके पिरजनों को शॉल देकर सम्मानित किया जाए।
सुशासन दिवस पर पुराने जनसंघी रहे तिलक राज बग्गा के पुत्र संजीव बग्गा के निवास स्थान प्रह्लादपुरी कॉलोनी में पार्टी उनके घर में सम्मानित किया गया। तिलक राज बग्गा जनसंघ, जनता पार्टी और भाजपा में काफी साल विभिन्न पदों पर रहते हुए अपनी सेवाएं देते रहे। इस मौके पर संजीव बग्गा ने बताया कि उन्हें बहुत गर्व महसूस हो रहा है कि पार्टी ने इतने सालों बाद भी उनके परिवार को भुलाया नहीं। भाजपा ही अपने पुराने कार्यकर्ताओं और परिजनों का ख्याल व ध्यान रखती है।
इस अवसर पर सुरेंद्र शर्मा, राम नारायण कश्यप, अजय वर्मा, विक्रम राणा, संदीप धीमान, शुभम व दीपा राणा गोलनी व संजीव बग्गा परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।