गुरतेज सिंह प्यासा/निससंगरूर, 14 अप्रैलसंविधान निर्माता डॉ. अंबेडकर जयंती के अवसर पर पंजाबी यूनिवर्सिटी में राज्य स्तरीय समारोह के लिए पहुंचे मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा गैर जिम्मेदाराना भूमिका निभा रहे हैं। पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला में पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि बम की कोई बात होती तो केंद्र और पंजाब की एजेंसियां एक-दूसरे से जरूर संवाद करतीं, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि बाजवा ने आतंक फैलाने के लिए ऐसा कहा है या फिर वे कोई राज छिपा रहे हैं। मान ने कहा, जब बाजवा से पूछा गया कि बाकी बम कहां हैं, तो उन्होंने वकील रख लिया। यह डर की राजनीति के अलावा और कुछ नहीं है।गौरतलब है कि पिछले दिनों एक निजी टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में प्रताप बाजवा ने दावा किया था कि पंजाब में 50 बम गिराए गए हैं, जिनमें से 18 फट गए हैं जबकि 32 अभी फटने बाकी हैं। पंजाब पुलिस ने रविवार रात मोहाली थाने में बाजवा के खिलाफ मामला दर्ज किया। इससे पहले मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोमवार को पंजाबी यूनिवर्सिटी, पटियाला में डॉ. भीम राव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करना अत्यंत खेदजनक है और हम इस तरह की हरकतें बर्दाश्त नहीं करेंगे। छात्रों से राजनीति में भाग लेने का आग्रह करते हुए उन्होंने कहा, मैं युवाओं को राजनीति में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करता हूं - न केवल चुनाव लड़ने के लिए, बल्कि निर्णयों और उसके प्रभाव को समझने के लिए भी।मान ने कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा समाज को बांटने के प्रयासों की निंदा की तथा सामाजिक विभाजन पैदा करने का प्रयास करने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि आज सरकार पंजाबी यूनिवर्सिटी को संचालित रखने के लिए हर महीने 30 करोड़ रुपये की राशि वितरित कर रही है। उन्होंने अनुसंधान और विकास को बढ़ावा देने के लिए विश्वविद्यालय में एक नई 'मेकर्स स्पेस' प्रयोगशाला की स्थापना की भी घोषणा की। मान ने सरकार की नशा-विरोधी पहल में विश्वविद्यालय के योगदान की सराहना की। मुख्यमंत्री ने मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई जारी रखने पर जोर दिया।